बलिया, अप्रैल 10 -- रसड़ा (बलिया)। क्षेत्र के अखनपुरा गांव में शार्ट-सर्किट की चिंगारी से रामू राजभर की रिहायशी झोपड़ी में आग लग गई। इस घटना में नगदी समेत घर गृहस्थी का सारा सामान आग में जलकर नष्ट हो गया। अगलगी में खूंटे बंधी भैंस भी गंभीर रूप से झुलस गई। बताया जाता है कि रामू के परिवार के सभी लोग गेहूं की कटाई करने के लिए खेत में गये थे।इस दौरान झोपड़ी में आग लग गई। धूआं और लपटों को देख आसपास के लोगों के साथ ही फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर पहुंच गये। काफी प्रयास के बाद.आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक सारा सामान आग की भेंट चढ़ चुका था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...