दरभंगा, नवम्बर 16 -- सिंहवाड़ा, । सिमरी पंचायत के धुरकारा टोला में शनिवार की संध्या अलाव से लगी आग में बथान सहित घर जलकर राख हो गया। इस धटना में स्व. सुरेश राउत की पत्नी कुमारी देवी का एक बछड़ा एवं दो गाय बुरी तरह झुलस गयी। घर में रखे सभी सामान जलकर खाक हो गये। आग की लपटें उठती देख बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। ग्रामीणों ने मशक्कत कर आग पर काबू पाने की कोशिश की। मौके पर सिमरी थाने से पहुंची मिनी फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पूरी तरह से काबू पाया। कुमारी देवी ने बताया अलाव जलाकर बगल के घर चले गये। कुछ ही देर में लोगों ने आग लगने की बात कहकर हल्ला किया। आये तो देखा कि घर मेंं आग लग चुकी थी। इसमें दो गाय व एक बछड़ा गंभीर रूप से झुलस गया। कपड़े समेत अन्य सामान जलकर खाक हो गया। घटना से करीब 50 हजार रुपए की क्षति की बात बताई है। मुखिया ...