समस्तीपुर, फरवरी 24 -- कल्याणपुर। क्षेत्र अंतर्गत परतापुर गांव में मैं रविवार की दोपहर बाद हुई अगलगी में चार फुस का घर जलकर राख हो गया। घटना में लाखों रुपए के सामान के नुकसान होने की बात लोगों ने बताई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार की दोपहर बाद परतापुर गांव में रामवृक्ष राय के फुस के घर में सबसे पहले आग लगी थी। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग बेकाबू हो कर नीरज राम, धीरज राम एवं संतोष राम के घर को भी अपने चपेट में ले लिया। इस दौरान घर में रखा कपड़ा, बर्तन, बिछावन, साइकिल एवं बक्सा, अनाज सहित सबकुछ जलकर राख हो गया। आग की उठती हुई लपटे देखकर आस-पास के लोग पहुंचे और निजी पंपसेट की मदद से आग बुझाने में सफलता पाई। पूर्व उप सरपंच शिवनाथ महतो ने बताया कि घटना की जानकारी अंचल अधिकारी को दे दी गई है। सीओ शशि रंजन ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को...