गोपालगंज, जनवरी 19 -- गोपालगंज,हमारे प्रतिनिधि। जादोपुर थाना क्षेत्र के रजवाही गांव में सोमवार की दोपहर एक झोपड़ीनुमा आवासीय घर में अचानक आग लग गई। इस घटना में झोपड़ी में रखे कपड़े, बर्तन, अनाज, जलावन सहित हजारों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई। पीड़ित योगेन्द्र भगत ने बताया कि झोपड़ी के पास ही किसी व्यक्ति ने अपने खेत में उपजे खर-पतवार में आग लगाकर छोड़ दिया था। धीरे-धीरे आग की लपटें फैलते हुए उनके आवासीय घर को अपने आगोश में ले लिया। आग की लपटें उठती देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे अग्निशमन विभाग के अग्निक चुन्नु कुमार पाल, यशवंत कुमार एवं राजीव कुमार ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इधर, देवापुर एनएच-27 पर दो बाइकों की टक्कर के बाद एक बाइक में लगी आग को मौके पर पहुंची अग्निशमन वि...