पूर्णिया, नवम्बर 20 -- केनगर, एक संवाददाता। चम्पानगर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत चम्पानगर के वार्ड संख्या- 13 स्थित अयोध्या नगर आदिवासी टोला में गुरुवार की सुबह करीब साढ़े 11 बजे अचानक लगी आग से एक व्यक्ति का एक घर जलकर राख हो गया। आग लगने बाद स्थानीय लोगों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद महज एक घंटे के अंदर ही आग पर काबू पा लिया गया। जानकारी के अनुसार अग्नि पीड़ित रामलाल हेम्ब्रम का पुत्र प्रदीप हेम्ब्रम है। अग्नि पीड़ित ने बताया कि घर में अचानक लगी आग से धान, चावल, मक्का, गेहूँ, कपड़ा, फर्नीचर आदि सहित करीब 1 लाख रुपये का नुकसान पहुंचा है। अग्नि पीड़ित ने सरकार से गुहार लगाकर आर्थिक सहायता की मांग की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...