गया, मई 8 -- मउ थाना क्षेत्र के इदिनपुर गांव में बुधवार की देर रात शार्ट-सर्किट से कच्चे मकान में अगलगी की घटना घटी। घटना में ग्रामीण सुदर्शन यादव का कच्चा का मकान पूरी तरह जलकर राख हो गया। वार्ड सदस्य राम उदय यादव ने बताया कि देर रात आग की लपट उठता देख सुदर्शन के परिवार के सदस्य घर से बाहर निकल अपनी जान बचाये। वहीं घटना में घरेलू सामान जलकर राख हो गया। इसके अलावा घर में बंधा मवेशी भी बुरी तरह झूलस गया। अगलगी की घटना की जानकारी मिलने पर आसपास जुटे ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत से काबू पाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...