दरभंगा, मई 5 -- सिंहवाड़ा। थाना क्षेत्र के गोगौल गांव में रविवार की दोपहर हुई अगलगी में एक घर जलकर खाक हो गया। ग्रामीणों ने मसक्कत कर आग पर काबू पाने की कोशिश की। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया। बताया गया है कि दोपहर में अज्ञात कारणों से एकाएक मंगल यादव के घर में आग लग गई। सूचना पर सिंहवाड़ा थाने की पुलिस और सिमरी थाने से अग्निशमन दस्ता पहुंचा। मंगल यादव ने बताया कि घर में रखा सभी सामान जल गया। आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चल सका। गृहस्वामी के पुत्र विजय यादव ने बताया कि घटना में काफी क्षति हुई है। सरकारी मदद के लिए सीओ को आवेदन भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...