गढ़वा, अगस्त 9 -- मेराल। थानांतर्गत संगबरिया गांव में शुक्रवार दोपहर 12 बजे स्थानीय निवासी विनोद चंद्रवंशी के घर में अचानक आग लग जाने से घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। जानकारी के अनुसार दोपहर में मिट्टी के चूल्हा पर खाना बनाने के बाद आग नहीं बुझाया गया। उसी से घर में आग लग गई। घर से धुआं उठता देख परिवार और आसपास के लोग आग बुझाने ने लिए दौड़े। जबतक आगे पर काबू पाया जाता तबतक घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। घटना में करीब सात लाख के संपत्ति का नुकसान होने का अनुमान है। सूचना पाकर पंचायत के मुखिया संजय राम घटनास्थल पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए सरकारी प्रावधान के अनुसार हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...