मुंगेर, जनवरी 24 -- धरहरा, एक संवाददाता। धरहरा थानाक्षेत्र अंतर्गत महगामा भगवती स्थान के पास गुरुवार की देर रात करीब पौने ग्यारह बजे अगलगी की घटना हुई। रामस्वरूप सदा के घर में चूल्हे की राख से निकली चिंगारी के कारण आग भड़क उठी। अगलगी की घटना में कपड़े, नगद दस हजार रुपये तथा चांदी के जेवरात आदि को नुकसान पहुंचा। पीड़ित परिवार के अनुसार करीब एक लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। ---------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...