कटिहार, दिसम्बर 8 -- आजमनगर। एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दनिहा पंचायत अंतर्गत लोदनी टोला गांव में अचानक आग लगने से एक परिवार का एक आवासीय तथा एक गैर आवासीय घर जलकर राख हो गया। अग्निकांड में कपड़ा, बर्तन, चौकी, नगद सहित अन्य सामान जल गया। अगलगी में दो लाख से अधिक के नुकसान का अनुमान है। आग लगे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जानकारी के अनुसार लोदनी टोला गांव में मसोमात माजून खातून के घर में आग लग गई। ग्रामीणों के द्वारा सूचना दिए जाने के बाद फायर ब्रिगेड गाड़ी मौके पर पहुंची। इससे पूर्व ही ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था। घटना की सूचना अंचल पदाधिकारी आजमनगर को दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...