किशनगंज, नवम्बर 19 -- दिघलबैंक। एक संवाददाता दिघलबैंक प्रखंड के करूवामनी पंचायत के दिघीबाड़ी गांव में सोमवार की देर शाम अचानक लगी आग ने एक परिवार का एक घर को पूरी तरह जलाकर खाक कर दिया। घटना सोमवार की रात के लगभग साढ़े सात बजे की है जब दिघीबाड़ी निवासी बैजनाथ सहनी के घर से धुआं निकलते देख ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू किया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरा घर जलती लपटों से घिर गया। घर में रखा अनाज, कपड़े, बिस्तर, बर्तन, फर्नीचर, नगद राशि तथा महत्वपूर्ण दस्तावेज आग की चपेट में आ गए। ग्रामीणों ने अपने स्तर से बल्टियों तथा मोटरों की सहायता से आग पर काबू पाने की भरसक कोशिश की, लेकिन जबतक आग पर काबू पाया जाता घर तथा उसके अंदर रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया था। घटना की सूचना मिलते ही गंधर्वडांगा थाना के अग्निशमन दल के जवान भी फायर...