मोतिहारी, नवम्बर 22 -- सिकरहना। ढाका थानांतर्गत बहलोलपुर गांव में शुक्रवार की रात्रि आग लगने से दो व्यक्तियों के आवासीय व मवेशी के घर जल गए। इस घटना में घर में रखे सामान सहित मवेशी भी जल गए। इस घटना में करीब चार लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। सबसे पहले आग मोतिउल्लाह उर्फ मटर के घर में लगी। इसमें घर सहित घर में रखे सामान, एक भैंस का बच्चा, चार बकरी जल कर मर गए। वहीं एक भैंस झुलस कर बुरी तरह से जख्मी हो गई। आग लगने की सूचना पर पहुंचे लोगों ने किसी तरह भैंस को घर से निकाला तबतक भैंस झुलस गई थी। इसके बाद आग नजरुल हक के घर में लगी, जिसमें कपड़ा, अनाज, फर्नीचर आदि जल गए। इसमें करीब दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है। आसपास के लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया। इसके बाद सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंच आग को पूरी तरह से बुझाया। मामले ...