औरंगाबाद, जुलाई 3 -- दाउदनगर शहर के वार्ड संख्या-5 के इमामबाड़ा रोड में बुधवार की देर रात अचानक अगलगी की घटना में एक झोपड़ी जलकर राख हो गई। झोपड़ी वार्ड संख्या 6 निवासी मनोज चौधरी की थी, जो उसमें छोटी-सी दुकान चला रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रात में अचानक झोपड़ी से आग की लपटें उठने लगीं। आग इतनी तेजी से फैली कि झोपड़ी में रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। इस अगलगी में हजारों रुपये का नुकसान हुआ है। बताया गया कि झोपड़ी के ठीक उपर से 11 हजार वोल्ट का हाई टेंशन तार गुजरता है, जिससे आग लगने की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने बाल्टी से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया गया। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। घटना के समय वार्ड पार्षद बसंत कुमार...