दरभंगा, जुलाई 8 -- केवटी। थाना क्षेत्र के दड़िमा पोखर हटिया पर सोमवार की रात करीब 10 बजे हुई अगलगी की घटना में चार लोगों की फूस की ताड़ी की दुकान जलकर राख हो गयी। आग अचानक लगने की जानकारी मिली है। इसमें पूनम देवी, दिनेश पासवान, नसीब लाल तथा राजेश महतो की मां की ताड़ी दुकान सहित आवश्यक सामान जलकर नष्ट हो गये। आग की लपटें उठने पर आसपास के लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर प्रखंड स्तरीय अग्निशामक टीम को सूचना दी। सूचना मिलते ही टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...