बगहा, मार्च 17 -- नरकटियागंज/मझौलिया। अलग अलग अगलगी की घटनाओं में चार घर जलकर राख हो गए। इस दौरान दो मवेशियों की जलकर मौत हो गयी वहीं घर में रखे ट्रैक्टर व बाइक सहित लाखों की संपति जलकर नष्ट हो गई। नरकटियागंज के प्रखंड की हरदी टेढ़ा पंचायत के वार्ड संख्या-13 पकड़ी ढाला गांव में सोमवार को अगलगी की घटना में अदया पाल का घर जल गया है। इधर मझौलिया के बखरिया वार्ड नंबर 01 हरिजन टोली में बिजली की शॉट सर्किट से लगी आग में तीन घर जलकर नष्ट हो गए। इस अगलगी में सुदामा राम ,हरिंदर जानक राम का घर जल गया। झुलसने से दो मवेशियों की भी मौत हुई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...