समस्तीपुर, अक्टूबर 13 -- मोरवा। हलई थाना क्षेत्र के सारंगपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड 3 में भीषण आग लगने से करीब दर्जन भर घर जलकर राख हो गया। इस घटना में काफी नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है। बताया गया कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। वार्ड 3 में झोपड़ीनुमा घरों को इससे भारी क्षति पहुंची। आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। स्थानीय लोगों ने भी मोटर पंप चलाकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक घरों में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था। इस घटना में नकदी, जेवर, कपड़े और अनाज सहित बड़ी मात्रा में घरेलू सामान नष्ट हो गए। कई घरों में रखे गैस सिलेंडर से आग काफी भड़क गया इसको बुझाने में काफी समस्या का सामना करना पड़ा। गैस सिलेंडर होने की वजह से लोग आग बुझाने में सहम रहे थे। मौके पर हलई थ...