गढ़वा, मई 4 -- मझिआंव। मझिआंव और बरडीहा थाना क्षेत्र में दो अलग -अलग अगलगी की घटना को लेकर सन्हा दर्ज कराई गई। मझिआंव थाना अंतर्गत विडंडा गांव निवासी उचित सिंह खरवार और बरडीहा थाना क्षेत्र के लावाचंपा गांव निवासी कपिल देव रजवार ने सन्हा दर्ज कराया है। उन्होंने आवेदन देकर मुआवजा की मांग की है। बरडीहा अंचल पदाधिकारी राकेश सहाय ने बताया कि आवेदन मिला है। सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...