बेगुसराय, नवम्बर 22 -- नावकोठी, निज संवाददाता। प्रखंड के विमर्श कक्ष में शनिवार को आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा फायर आपदा न्यूनीकरण पर गोष्ठी सह मॉकड्रिल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता अंचल अधिकारी सूरज कुमार ने की। जिला साधन सेवी रणविजय पाठक एवं अनुमंडल अग्निशमन अधिकारी भगवान पासवान ने अगलगी की घटनाओं से बचाव और जागरूकता पर विस्तार से चर्चा की। जिला प्रशिक्षक मो. अकरम ने आग लगने के प्रमुख कारणों एवं बचाव के उपायों की जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में झोपड़ियों को सटाकर घर नहीं बनाने, झोपड़ी में मिट्टी का लेप करने, भोजन बनाते समय पास में पानी रखने और गैस रेगुलेटर को उपयोग के बाद बंद करने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि खेतों में पराली या खरपतवार जलाना खतरनाक है। हवा चलने की स्थिति में आग का प्रयोग करने से बचने, जलती माचिस की त...