जयपुर, सितम्बर 16 -- राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के बयान पर पलटवार किया है और कहा है कि यदि वह इतने ही ईमानदार हैं तो विधायकों से खरीद-फरोख्त की बात करने वाले ऑडियो की जांच के लिए आज तक वॉइस सैंपल क्यों नहीं दिया। गहलोत ने मंगलवार रात को मीडिया से बात करते हुए अपने बयान में यह बात कही। उन्होंने शेखावत पर साल 2020 में राजस्थान की तत्कालीन कांग्रेस सरकार को गिराने की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) द्वारा एक मुकदमे में एफआर लगाने पर बड़ी-बड़ी बातें कह रहे हैं। लेकिन पहले वह यह बताएं कि यदि वह इतने ही ईमानदार हैं तो विधायकों से खरीद-फरोख्त की बात करने वाले ऑडियो की जांच के लिए आज तक वॉइस सैंपल क्यों नहीं दिया। आगे गहलोत ने कहा, 'सं...