अररिया, सितम्बर 19 -- अररिया में आठवां राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ, निकली पोषण रैली 17 सितम्बर से 16 अक्टूबर तक चलेगा राष्ट्रीय पोषण माह, थीम: स्वस्थ नारी सशक्त परिवार जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण से संबंधित संचालित होंगी विभिन्न गतिविधियां सदर अस्पताल अररिया के परिसर में लगाया गया पोषण स्टॉल, दी गयी जानकारी अररिया, वरीय संवाददाता समेकित बाल विकास सेवाएं (आईसीडीएस) अररिया के तत्वाधान में आठवां राष्ट्रीय पोषण माह (17 सितम्बर-16 अक्टूबर 2025) का शुभारंभ बुधवार को समाहरणालय परिसर से एक भव्य पोषण रैली के साथ हुआ। इस वर्ष का थीम स्वस्थ नारी सशक्त परिवार रखा गया है। इसका उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य को बढ़ावा देकर समाज को सशक्त बनाना है। यह अभियान 17 सितंबर से 16 अक्टूबर तक चलाया जायेगा, जिसमें जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण स...