नई दिल्ली, जुलाई 29 -- दिल्ली के आरके पुरम इलाके से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां एक नाबालिग के खर्चीले स्वभाव और दोस्तों पर पैसे खर्चे करने की आदत को देख उसके करीबी दोस्तों की नीयत बिगड़ गई और उन्होंने ऐसा कुछ किया कि जिसने उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। दरअसल मामला एक घर में हुई एक लाखों रुपए की चोरी से जुड़ा है, जिसकी जांच के बाद पुलिस ने शिकायतकर्ता के बेटे के तीन करीबी दोस्तों को गिरफ्तार किया है। जांच के दौरान पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों तक पहुंची। पूछताछ के दौरान इन नाबालिग आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अपने दोस्त की लग्जरी लाइफ को देखने के बाद इस वारदात को अंजाम दिया था। चोरी की यह वारदात 15 जुलाई को आरके पुरम निवासी रविंदर के घर पर हुई थी, और अपनी शिकायत में उन्होंने बताया कि दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे...