संभल, नवम्बर 13 -- चन्दौसी। बुधवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत की किसान पंचायत का आयोजन बुधवार को तहसील के गाँव जनेटा मे किया गया । किसने की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। पंचायत में क्षेत्रीय मुद्दों के साथ कोल्हू को बंद नहीं होने देंगे इस मांग को प्रथमिकता दी। कोल्हू किसानों के पक्ष में 13 नवंबर को जिला डीएम से भाकियू का प्रतिनिधि मंडल विजेंद्र यादव प्रदेश प्रमुख महासचिव/प्रभारी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नेतृत्व मे मुलाकात कर मांग करेगा कि जनपद मे कोहलुओं को बंद ना किया जाए । अगर कोहलुओं को बंद किया जायेगा तो जिला मुख्यालय पर आंदोलन होगा। पंचायत प्रदेश प्रमुख महासचिव/प्रभारी पश्चिमी उत्तर प्रदेश विजेंद्र यादव व जिला अध्यक्ष मनपाल सिंह यादव ने कहा कि जनपद मे गन्ना कोलहूओं को बंद करने की साजिश चल रही है, अगर जनपद मे कोल्हूओं को अधिकारियो...