उन्नाव, जनवरी 19 -- गंजमुरादाबाद। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गंजमुरादाबाद कस्बा के मेलारामकुंवर गांव निवासी भगवानदास पुत्र रामसागर के घर रविवार देर शाम पूजा के बाद अगरबत्ती अलमारी में रखने से आग लग गई। अलमारी में रखे कागजों ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग से घर में रखी करीब 50 हजार रुपये नगदी सहित अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने पानी डालकर किसी तरह आग पर काबू पाया। सोमवार को क्षेत्रीय लेखपाल ने मौके पर पहुंच कर आग से हुई क्षति का आंकलन किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...