पटना, नवम्बर 26 -- अगमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ मोड़ के पास सोमवार की देर रात टमाटर लदा एक ट्रक पलट गया। आसपास के लोगों ने बताया कि टायर फटने के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे ट्रक पर लदे टमाटर सड़क पर फैल गया। आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी। सड़क पर टमाटर फैले होने की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में लोग जुट गए और टमाटर लूटने लगे। दुर्घटना की जानकारी होते ही अगमकुआं पुलिस भी मौके पर पहुंची, तबतक काफी मात्रा में टमाटर गायब हो चुका था। बाद में क्रेन की मदद से ट्रक को उठाया गया। बताया जाता है कि नासिक से टमाटर लोड कर ट्रक हाजीपुर जा रहा था। रास्ते में ही टायर फट गया और ट्रक पलट गया। ट्रक पर तीन से चार लाख रुपए के टमाटर लोड थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...