भागलपुर, अक्टूबर 6 -- प्रखंड के शेरमारी स्थित एक विवाह भवन में अखिल भारती गंगोत्री महासभा की एक बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता महासभा के प्रखंड अध्यक्ष उदयकांत मंडल ने की। बैठक में सभा के संगठन के विस्तारीकरण एवं मजबूती पर बल दिया गया। जबकि बैठक में जिला स्तरीय एवं राज्य स्तरीय पदाधिकारियों नागेन्द्र नारायण शर्मा, रणजीत शर्मा, भानु प्रताप, राजेंद्र मंडल, कैलाश मंडल आदि ने भी अपने-अपने विचार रखे और समाज के उत्थान की चर्चा की। कहा कि हमारी राजनीतिक भागीदारी बढ़ाई जानी चाहिए। कार्यकर्ताओं ने विधायक का भी विरोध किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...