सिमडेगा, जून 10 -- बानो, प्रतिनिधि। अखिल भारतीय रौतिया समाज की बैठक बड़काड्युल पंचायत के लामगढ़ में हुई। बैठक की अध्यक्षता महेश सिंह ने की। बैठक में सामाजिक संगठन को मजबूत बनाने पर चर्चा करते हुए कहा कि गांवों की सामाजिक समस्या का समाधान पर विशेष फोकस किया गया। गांवों में शिक्षा, रोजगार, नशापान, समाज की खतियानी जमीन की रक्षा करने का निर्णय युवाओं ने लिया। बैठक के दौरान क्षेत्रीय समिति नए पुनर्गठन पर विचार किया गया। बैठक में महावीर सिंह, छोटे सिंह, श्याम सिंह, बाल किशोर सिंह, जमुनी देवी, इंडो देवी, सहित समाज के लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...