अमरोहा, जून 1 -- अखिल भारतीय युवा पाल महासभा के संयोजन में शनिवार को लोक माता अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर रैली निकाली गई। उद्देश्य लोक माता अहिल्याबाई होल्कर द्वारा कला, संस्कृति एवं शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना रहा। रैली ने सभी को एकजुट करने व जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। बड़ी संख्या में लोग कार, बाइक व ट्रैक्टर आदि वाहनों पर सवार रहे। आयोजकों ने रैली की सफलता पर सभी का आभार जताया। कहा कि आगे भी इस तरह के आयोजनों के जरिए लोगों को जागरूक करने व एकजुट करने का प्रयास किया जाता रहेगा। इस दौरान संगठन के युवा जिलाध्यक्ष अंकुल पाल, ई.रोहित पाल, अपूर्व पाल, जसवीर पाल, पुनीत पाल, हरिराज पाल, मोहित पाल, राहुल पाल, अमित पाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...