हमीरपुर, नवम्बर 14 -- मौदहा। कस्बा स्थित रहमानियां इंटर कॉलेज के संस्थापक एवं शिक्षाविद् हज़रत मौलाना सलीम जाफरी साहब की पुण्यतिथि (मौलाना डे) के मौके पर कॉलेज एवं मदरसा मकतब रहमानियां में सुबह कुरानख्वानी हुई। जिसमें कॉलेज के अध्यापकों सहित सैकड़ों की संख्या में उपस्थित छात्रों ने मौलाना साहब के हक में दुआ की और उनके जीवनकाल को याद किया गया। कल रात में रहमानियां इंटर कॉलेज प्रांगण में अखिल भारतीय मुशायरा व कवि सम्मेलन की महफिल सजेगी। जिसमें देश के जाने-माने शायर अपने कलाम पेश करेंगे। इनमें मुख्य रूप से राही बस्तवी, खुर्शीद हैदर, आरिफ सैफी, हाशिम फिरोजाबादी, अंजुम रहबर, हिमांशी बाबरा, ज़ीरो बांदवी, हफीज कमाल व मसीह निजामी के अलावा निजामत आरिफ़ सैफी हैदराबादी करेंगे। उक्त जानकारी आयोजक निजामुद्दीन पावर ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...