कानपुर, नवम्बर 18 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। विद्या भारती की ओर से दिल्ली में 36वीं अखिल भारतीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप आयोजित की गई। इसमें कानपुर की बैडमिंटन खिलाड़ी अदिति मिश्र ने बालिका अंडर-19 आयु वर्ग में कांस्य पदक जीतकर शहर का मान बढ़ाया है। अदिति जयनारायण विद्या मंदिर की छात्रा है। अदिति की इस उपलब्धि पर स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल कुमार त्रिपाठी, खेल शिक्षक आशुतोष सत्यम झा ने बधाई दी। अदिति कानपुर विद्या मंदिर स्थित बैडमिंटन अकादमी में कोच अनुज कुमार गौतम से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...