घाटशिला, अप्रैल 20 -- जमशेदपुर। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की राष्ट्रीय साधारण सभा टीआरसी महाविद्यालय लखनऊ में आयोजित की गई थी। उसमें राष्ट्रीय साधारण सभा में अगले तीन वर्षों के लिए राष्ट्रीय कार्यकारिणी का चुनाव हुआ। बड़ौदा के नारायण भाई शाह को राष्ट्रीय अध्यक्ष और दिनकर सबनीस को राष्ट्रीय संगठन मंत्री का दायित्व दिया गया। इस बैठक में नयी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा के पश्चात राष्ट्रीय अध्यक्ष नारायण भाई शाह जी के नेतृत्व में झारखंड प्रांत के संगठन मंत्री शिवाजी क्रांति को क्षेत्रीय संगठन मंत्री का भी दायित्व सौंपा गया। लखनऊ के इस राष्ट्रीय साधारण सभा में उपस्थित झारखंड, उत्तर बिहार एवं दक्षिण बिहार के प्रांतीय कार्यकर्ताओं ने पुष्प गुच्छ देकर शिवा जी क्रांति को इस नये दायित्व के लिए शुभकामनायें दी।इस अवसर पर केंद्रीय कार्यकारिणी के अध...