हापुड़, अक्टूबर 31 -- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती पर अखिल भारतीय गुर्जर महासभा हापुड़ द्वारा स्वर्ग आश्रम रोड पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश प्रवक्ता भाजपा अवनीश त्यागी ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि सरदार पटेल राष्ट्र के बड़े जान नायक थे । आजादी के आंदोलन के उपरांत रियासतों का विलय कर भारत को अखंड राष्ट्र बनाने में अमूल्य योगदान दिया ।उन्होंने कहा कि सरदार पटेल जिस सम्मान के हकदार थे, पूर्ववर्ती सरकारों ने उन्हें वह सम्मान देने का काम नहीं किया । मोदी सरकार में ही एशिया की सबसे बड़ी प्रतिमा उनके सम्मान में स्थापित की गई । विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नगर ने सरदार पटेल को याद करते हुए कहा कि वह युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं । उन्होंने खंड-खंड भारत को अखंड भारत बनाने का पुनीत कार्य क...