बिजनौर, सितम्बर 21 -- अखिल भारतीय किसान सभा का मंडल सम्मेलन एमक्यू इंटर कॉलेज में कामरेड इंद्र कुमार शर्मा की अध्यक्षता और मौ. इकराम के संचालन में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में रामपाल सिंह और ज़िला मंत्री विजेन्द्र सिंह उपस्थित रहे। सम्मेलन में पिछले तीन वर्षों से किए गए कार्यों, धरना प्रदर्शनों की रिपोर्ट मंडल मंत्री एड. इसरार अली ने पेश की और बताया कि स्योहारा में बिजली, पानी, शिक्षा और बढ़े हुए टैक्स आदि सभी मुद्दों पर किसान सभा ने संघर्ष किया है। पब्लिक हितों के लिए ज्ञापन पत्र दिए हैं और नगरपालिका, बिजली विभाग और ब्लाक आदि पर धरना प्रदर्शन किए गए हैं। मुख्य अतिथि, लोकतंत्र प्रहरी कामरेड रामपाल सिंह ने किसानों की दयनीय स्थिति पर मोदी और योगी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि किसानों की आर्थिक स्थिति बद से बद्तर हुई है। कामरेड फ...