रुद्रपुर, अक्टूबर 10 -- पंतनगर, संवाददाता। गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में आयोजित 118वें अखिल भारतीय किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी का उद्घाटन उत्साह और उमंग के साथ हुआ। पहले ही दिन विश्वविद्यालय परिसर किसानों, कृषि वैज्ञानिकों, स्टार्टअप्स और कृषि से जुड़ी विभिन्न संस्थाओं से खचाखच भर गया। मेले में सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र विश्वविद्यालय द्वारा विकसित उन्नत गेहूं किस्मों के स्टाल रहे। पी 2967, डीबीडब्ल्यू 187 और यूपी 2855 गेहूं की किस्मों की सबसे अधिक बिक्री हुई, जबकि कई किसानों ने अग्रिम बुकिंग भी कराई। किसानों ने गेहूं के उत्पादन, बुवाई समय, रोग प्रतिरोधक क्षमता और बाजार भाव की विस्तृत जानकारी ली। वैज्ञानिकों ने प्राकृतिक खेती, जल संरक्षण और पोषक तत्व प्रबंधन के आधुनिक तरीकों की जानकारी दी। मेले में उद्या...