हापुड़, दिसम्बर 11 -- अयोध्याधाम श्री राम राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था द्वारा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें देश के 40 कवियों ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि के रूप में कवि वीरेंद्र पाठक, डॉक्टर राम अवतार शर्मा और जय गुप्त रहे। कवि अशोक गोयल ने कहा कि कार्यक्रम का संचालन सुजीत कुमार पांडेय, लाला राम बृजवासी ने किया। कवियों ने एक से बढ़ कर एक रचना कार्यक्रम में प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम में कवि एक से बढ़ कर एक रचना प्रस्तुत करते हैं। समय-समय पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाता है। इस मौके पर बीना गोयल, नीतू नागर, प्रशांत, सुखराम शर्मा, शशिकला पांडेय, चंद्रकला शर्मा, विनीता सिंह, शशि तिवारी, आभा गुप्ता समेत अन्य कवि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...