पूर्णिया, जनवरी 23 -- जानकीनगर, एक संवाददाता।आगामी 21 से 23 फरवरी तक सदगुरु महर्षि मेंही आश्रम सिकलीगढ़ धरहारा में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय अखिल भारतीय अधिवेशन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में आश्रम परिसर में व्यवस्थापक स्वामी देवनारायण जी महाराज की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए स्वामी देवनारायणजी महाराज ने बताया कि इस तीन दिवसीय संतमत सत्संग में देश-विदेश से लगभग 25 लाख श्रद्धालुओं और साधु-महात्माओं के शामिल होने की संभावना है। अधिवेशन को लेकर सात देशों में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। बैठक में पंडाल और मंच निर्माण, श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था, भोजन, शौचालय, शुद्ध पेयजल, प्रकाश, साउंड सिस्टम, पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था तथा पूर्णिया-सहरसा राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-107 पर आवागमन...