मुरादाबाद, अक्टूबर 13 -- जिला महासचिव फुरकान अली ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय में शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने जिले की राजनीति पर चर्चा की। जिला संगठन के बारे महत्वपूर्ण जानकारी देकर पूर्व मुख्यमंत्री को अवगत किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व भेदभाव मिटाकर एकजुट होकर बूथ स्तर से संगठन को खड़ा करें। प्रत्येक बूथ पर पीडीए के कार्यकर्ता एवं साथ में महिलाओं की टीम भी लगाई जाए। मुरादाबाद की सभी सीट सरकार बनवाने में सहयोग की बात कही। कहा कि पीडीए एवं सभी वर्गों को साथ लेकर चलें। हर समाज को संगठन में हिस्सेदारी दी जाए। पार्टी कार्यालय के मामले से भी उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष को अवगत कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...