प्रयागराज, अप्रैल 20 -- झूंसी। सपा प्रमुख अखिलेश यादव रविवार को प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल की बेटी की शादी में सहसों स्थित गेस्ट हाउस जा रहे थे, रास्ते में झूंसी के शेरडीह में कार्यकर्ता विकास यादव के घर पर भी रुक कर उनकी माता का हाल जाना। इस दौरान वहां मौजूद विकास की दो वर्षीय भतीजी के सिर पर प्यार से हाथ फेरते हुए 51 हजार की उसे भेंट भी दी। विकास यादव ने बताया कि मेरी मां की तबीयत खराब चल रही है इसकी जानकारी होने पर अखिलेश यादव हमारे घर आए। काफी संख्या में सपा कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत के लिए झूंसी में खड़े थे पर वह शादी में पहुंचने की जल्दी की वजह से वजह जाते समय रुक नहीं पाए लेकिन लौटते वक्त अखिलेश ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। आवास विकास कॉलोनी स्थित सपा कार्यकर्ता देव बोस के आवास पर पहुंचे जहां पर जगदीश यादव, अरविंद ...