खंडवा, फरवरी 17 -- मायानगरी मुंबई की चकाचौंध युवाओं को खूब आकर्षित करती है। फिल्म स्टार बनने का सपना लिए अक्सर कई युवा घर पर बिना बताए मुंबई का रुख कर लेते हैं, लेकिन क्या कभी अपने सुना है कि अपना सपना पूरा करने कोई मुंबई से भाग कर उत्तर प्रदेश गया हो। जी हां, ऐसा एक मामला मध्य प्रदेश के खंडवा से सामने आया है। यह भी पढ़ें- 5 लापरवाहियों ने लील लीं 18 जानें, NDLS स्टेशन पर भगदड़ में कई खामियां आईं सामने दरअसल, मन में राजनेता बनने की चाहत लिए एक नाबालिग लड़का मुंबई से उत्तर प्रदेश के लिए ट्रेन में चढ़ गया। मध्य प्रदेश के खंडवा में आरपीएफ की टीम को उसके हाव-भाव देखकर उस पर कुछ हुआ। आरपीएफ के जवानों ने जब उससे पूछताछ की तो पता चला कि वह मुंबई से प्रयागराज और लखनऊ जा रहा था। उसने बताया कि उसे समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से बड़ा लगाव...