देहरादून, जुलाई 1 -- समाजवादी पार्टी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्म दिन धूमधाम से मनाया। कार्यकर्ताओं ने केक काटकर उनकी दीर्घायु की कामना की। इस दौरान समाजवादी चिंतक एवं सर्वोदय मंडल के अध्यक्ष डॉ. विजय शंकर शुक्ला को पुष्प गुच्छ और शॉल भेंटकर सम्मानित किया गया। राजनीति में उनके द्वारा किए गए नए प्रयोगों को सराहा गया। राष्ट्रीय सचिव डॉ. सत्यनारायण सचान ने कहा कि आज अखिलेश यादव देश की राजनीति में केंद्र बिंदु बने हुए हैं। देश में उनको पीडीए के नायक माना जाता है। इस मौके पर महिला सभा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आभा बर्थवाल, प्रदेश महासचिव अतुल शर्मा, हेमा बोरा, गुड्डी चौधरी, आरिफ हुसैन वारसी, शशी यादव, रमाशंकर यादव, अमित यादव, अनुराग कुकरेती आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...