मुरादाबाद, जुलाई 1 -- विधायक नवाब जान के आवास पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का 52वां जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सपा विधायक नवाब जान ने जन्मदिन के कार्यक्रम में आवास पर आए सभी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं, नेताओं व पदाधिकारियों को संबोधित किया। कहा कि हम लोग अखिलेश यादव को उनके इस जन्मदिन का तोहफा 2027 में उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाकर देंगे। इस मौके पर विधायक नवाब जान के साथ सपा विधानसभा अध्यक्ष नवीन यादव, पूर्व ब्लॉक प्रमुख डिलारी ज़ाकिर हुसैन साहब, पूर्व चेयरमैन हाजी लियाक़त हुसैन, प्रधान डॉ. अय्यूब, अंसारी, राजकुमार यादव, अंतरराष्ट्रीय हास्य कवि शरीफ भारती, आबिद ठेकेदार, मज़हर अल्वी उपस्थित रहे। उधर राष्ट्रीय सचिव यूथ ब्रिगेड अख्तर अली खान के आवास पर अखिलेश यादव का ज...