नई दिल्ली, मई 3 -- यूपी के नगीना सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर सपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने अपने पत्र में एससी-एसटी के अभ्यर्थियों की नियुक्ति न करने की बात लिखी। साथ ही लिखा कि अब तक एआरओ पद हेतु चयनित अभ्यर्थी आज भी दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। इनमें से कुछ की जान भी चली गई है। नगीना सांसद ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा कि तत्कालीन 2012-17 सरकार की दलित विरोध मानसिकता के कारण साल 2012 में लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश से वैधानिक रुप से यूपी सचिवालय के एआरओ पद हेतु चयनित 78 अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को द्वेषपूर्ण मानिकता व दलित विरोध के चलते इनकी नियुक्ति नहीं होने दी, तब से लेकर आज तक ये सभी एससी/एसटी के अभ्यर्थी दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। इनमें से कुछ अपनी जान गंवा चुके हैं और क...