लखनऊ, दिसम्बर 31 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सभी देशवासियों को नववर्ष 2026 की बधाई व शुभकामनाएं दी है। उन्होंने नए वर्ष में देशवासियों के लिए सुख-समृद्धि की मंगलकामना करते हुए सभी से आपसी भाईचारा और सामाजिक सद्भाव को मजबूत करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि देश में लोकतंत्र और संविधान की प्रतिष्ठा बचाने के लिए हम सभी को एकजुट रहना है। आशा है कि किसानों, गरीबों, महिलाओं और नौजवानों, व्यापारियों को नववर्ष में खुशियां मिलेंगी तथा समाज के सभी वर्गो को सम्मान के साथ जीवन जीने का रास्ता प्रशस्त होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...