लखनऊ, अगस्त 17 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पार्टी की जम्मू-कश्मीर यूनिट को भंग कर दिया है। अब जल्द वहां नई कमेटी गठित होगी। अखिलेश यादव ने इस संबंध में रविवार को आदेश जारी किया। बताया जा रहा है कि वहां पार्टी में गुटबाजी बढ़ गई थी। पार्टी का एक धड़ा वहां प्रदेश अध्यक्ष की कमान मुस्लिम वर्ग को देने का हिमायती है। वर्तमान में वहां के प्रदेश अध्यक्ष जियालाल वर्मा हैं। जिनके नेतृत्व में पार्टी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में 20 सीटों पर चुनाव लड़ी थी। निवर्तमान अध्यक्ष जिया लाल वर्मा का कहना है कि सपा को राष्ट्रीय स्तर की पार्टी बनाना है। इसलिए जम्मू कश्मीर में नए व युवा चेहरों को भी आगे लाना है। अभी जो काम कर रहे हैं, उन्हें भी आगे बढ़ाना है। पार्टी काम देख कर आगे बढ़ाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...