उन्नाव, दिसम्बर 9 -- उन्नाव। भाजपा कार्यालय में मंगलवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी और उसके अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने अयोध्या न जाने से लेकर बिहार चुनाव, सिमी प्रकरण और वंदे मातरम तक कई मुद्दों पर अखिलेश पर हमला बोला। कहा कि अखिलेश को वंदे मातरम् पर बोलने का हक नहीं है। इसी दौरान उन्होंने दावा किया कि वर्ष 2026 में बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी और बाबर के नाम पर कोई ढांचा खड़ा नहीं होने दिया जाएगा। पार्टी कार्यालय में आयोजित बैठक में मौर्य आक्रामक तेवरों में नजर आए। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव आज तक अयोध्या में रामलला के जन्मस्थान पर दर्शन करने नहीं गए, लेकिन मजार पर चादर चढ़ाने अवश्य पहुंच गए। मौर्य ने कहा कि उन्हें इससे आपत्ति नहीं कि अखिलेश कहां जाते हैं, परंतु जनता उनके चरित्र को भली...