नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- सपा मुखिया अखिलेश यादव के चचेरे भाई आर्यन की शादी मंगलवार को सैफई पंडाल में धूमधाम से संपन्न हुई। शादी लद्दाख की रहने वाली हाईकोर्ट की वकील सेरिंग के साथ हुई। दोपहर में बारात लेकर सांसद डिंपल यादव पहुंची तो वधू पक्ष की ओर से जोरदार स्वागत किया गया। सोमवार का दिन सैफई परिवार में खुशियां लेकर आया। यहां अखिलेश यादव के चाचा स्व.राजपाल सिंह यादव व चाची प्रेमलता यादव के बेटे आर्यन यादव की शादी संपन्न हुई। शादी को लेकर तीन दिनों से कार्यक्रम चल रहे थे। सोमवार की दोपहर में हिंदू रीत रिवाज के अनुसार अखिलेश यादव के पैतृक घर से बारात निकली। बारात में सैफई परिवार की महिलाएं व अन्य लोग हर्षोल्लास के साथ बैंड बाजे पर थिरकते दिखाई दिए। बारात पंडाल पहुंची तो दुल्हन सेरिंग के परिवार के लोगों ने बारात का स्वागत किया। द्वारचार की रश्...