कानपुर, नवम्बर 18 -- कानपुर। प्रमुख संवाददातारंगदारी वसूलने में अधिवक्ता अखिलेश दुबे, मो. आसिम उर्फ पप्पू स्मार्ट, रामेंद्र कुमार गुप्ता उर्फ गुड्डू और अमिता यादव को अब 25 नवंबर को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट ने तलब किया है। मंगलवार को इन पर आरोप तय नहीं हो सके। कोतवाली में अधिवक्ता संदीप शुक्ला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें कहा था कि उन्होंने राजा ययाति के किले और लोक निर्माण विभाग की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले हिस्ट्रीशीटर पप्पू स्मार्ट के गिरोह के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इससे रंजिश मानकर अखिलेश दुबे के साथ मिलकर उन्हें पाक्सो एक्ट के दो झूठे मुकदमों में फंसा दिया। मुकदमे खत्म कराने के लिए 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। आरोप झूठे पाए जाने पर मुकदमे में अंतिम रिपोर्ट लग गई तो अखिलेश ने प्रोटेस्ट दाखिल करने की...