नैनीताल, सितम्बर 8 -- नैनीताल। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड की प्रांतीय कार्यकारिणी में कुमाऊं मंडल के सह प्रभारी के रूप में अखिलेश सेमवाल को मनोनीत किया गया है। उनके मनोनयन पर संगठन ने उन्हें बधाई दी है। संगठन की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि सेमवाल की संगठनात्मक क्षमता और नेतृत्व कौशल कुमाऊं मंडल के व्यापारियों के हितों की रक्षा और संगठन को मजबूती प्रदान करने में अहम भूमिका निभाएंगे। नई जिम्मेदारी मिलने पर अखिलेश ने सभी का आभार जताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...