कानपुर, अगस्त 21 -- कानपुर दक्षिण, संवाददाता। चर्चित वकील अखिलेश दुबे का पंजाब से भी 'फर्द का खास रिश्ता सामने आया है। इसी 'फर्द के जरिए उसने पंजाब के राज्यों से शस्त्र के इतने लाइसेंस बनवा डाले कि घर को छावनी में तब्दील कर दिया। दरअसल, जिस वक्त पंजाब में आतंक फैला हुआ था तब केंद्र व पंजाब प्रदेश की सरकार उनके खिलाफ अभियान चला रही थी। धर पकड़ कर रही थी। तब अखिलेश पंजाब जाकर पकड़े गए आतंकियों के खिलाफ पुलिस के लिए फर्द लिखता था। इसी दौरान वहां के प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क बन गए। कई अभिन्न मित्र हो गए। इसी का फायदा उठाते हुए अखिलेश ने परिवार के लोगों के नाम जमकर शस्त्र लाइसेंस बनवाए। भाई निखिलेश का तो एक ही तिथि में पंजाब के पटियाला और लुधियाना से शस्त्र लाइसेंस बन गया था। अखिलेश दुबे के जेल जाने के बाद यह बात उजागर हुई कि उसके परिवार ...