शाहजहांपुर, फरवरी 17 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश राज्य चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ पशुपालन विभाग की एक चुनाव सभा पशु चिकित्सालय सदर के सभागार में आयोजित की गई। इसमें प्रान्तीय अध्यक्ष मान सिंह, प्रान्तीय महामंत्री त्रिलोक सिंह विष्ट की अध्यक्षता रही। सभा में सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी के गठन का प्रस्ताव पारित करते हुए पुरानी कार्यकारिणी को भंग किया गया। तत्पश्चात प्रान्तीय अध्यक्ष एवं प्रान्तीय महामंत्री की देखरेख में विधिवत नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस दौरान सर्वसम्मति से अखिलेश कुमार अध्यक्ष, मोहित अवस्थी मंत्री, आलोक कुमार सक्सेना कोषाध्यक्ष, ओमप्रकाश वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अच्छन कुमार निर्विरोध निर्वाचित हुए। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पशुपालन संघ की ओर से शुभकामनाएं दी गईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...