सिद्धार्थ, जुलाई 5 -- शोहरतगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बे में गुरुवार की रात मोहर्रम की सातवीं के जुलूस के दौरान गोलघर में चल रहे अखाड़े में विवाद हो गया। एक युवक ने दूसरे युवक पर लाठी से प्रहार कर जुलूस का माहौल खराब करने का प्रयास किया। माहौल बिगड़ता देख पुलिस व बुद्धजीवी लोगों ने तत्काल मोर्चा संभाल लिया और डांट-फटकार कर मामले को सलटा दिया। इसके बाद शांति पूर्वक जुलूस को संपंन कराया जा सका। जुलूस संपंन होने के बाद पुलिस ने राहत की सांस लिया। हालांकि दोनों युवकों के विवाद से नौंवी व दशवीं का जुलूस संपंन कराना पुलिस के लिए परीक्षा से कम नहीं है। कस्बे में सातवीं का जुलूस सहाबू उस्ताद के घर से उठकर हाजी अब्दुल जब्बार के घर पहुंचा। यहां से नौजवान युवक अखाड़ा खेलते हुए गोलघर पहुंचे। यहां दो युवकों में विवाद हो गया। किसी तरह मामले को सुलझाते हुए ...